संसद भवन की सुरक्षा में आज शुक्रवार की सुबह एक बार फिर सेंध लग गई। एक शख्स अचानक दीवार फांद कर संसद परिसर में घुस गया। आरोपी शख्स रेल भवन की तरफ़ से दीवार कूद कर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। लेकिन तभी संसद भवन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया। मामला सामने आते ही वहां हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल उस शख्स से पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह शख्स इतनी टाइट चौकसी के बावजूद संसद परिसर में अंदर कैसे पहुंच गया? अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी संसद भवन परिसर से लगे एक पेड़ पर चढ़कर संसद भवन की दीवार पर पहुंचा था। इसके बाद वह परिसर में कूद गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है। सारे मामले की जांच की जा रही है।
संसद भवन की सुरक्षा अभी कुछ समय पहले ही सीआईएसएफ के हवाले की गई है। अति महत्वपूर्ण इमारत होने के कारण इसके चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर रहती है। लेकिन इसके बाद भी इसकी सुरक्षा में सेंध लगी है। बता दें कि इससे पहले अगस्त 2024 और 13 दिसंबर 2023 को भी संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला सामने आया था। दिसंबर 2023 में संसद की कार्यवाही के दौरान कुछ लड़के संसद भवन में घुस गए थे। सुरक्षा में इस बड़ी चूक को देखते हुए ही संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को दी गई थी। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर बीते कई दिनों से विपक्षी दल भी केंद्र सरकार पर हमलावर रहे थे।
फिलहाल गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान और उसके मकसद के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। पता चला कि संदिग्ध शख्स आज सुबह करीब 6:30 बजे रेलभवन की तरफ से दीवार कूदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। साथ ही उसके मकसद का भी पता नहीं चल पाया है। इससे पहले अगस्त 2024 में इम्तियाज अली नाम का एक शख्स संसद भवन के बगल में स्थित रेड क्रॉस रोड की तरफ से दीवार फांद कर संसद परिसर में घुस गया था। शुरुआती जांच में उस समय सामने आया कि इम्तियाज अली नामक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और इसी हालत में वह अंदर घुस गया था।