पटना: डॉ. माला श्रीवास्तव ने यक्ष्मा प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र (TBDC) के अपर निदेशक (कार्यकारी प्रभार) के रूप में योगदान दिया है। मंगलवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। पूर्व अपर निदेशक डॉ. रेणु सिंह के 31 दिसंबर को सेवानिवृति हो जाने के बाद से यह पद रिक्त था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ. माला श्रीवास्तव को अपर निदेशक (कार्यकारी प्रभार) अतिरिक्त प्रभार देते हुए पदस्थापित किया गया है। वर्त्तमान में डॉ. माला श्रीवास्तव राजकीय औषधालय, मारूफगंज में चिकित्सा पदाधिकारी में कार्यरत थीं।
डॉ. माला श्रीवास्तव के योगदान के समय टीबीडीसी, पटना के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अजय कुमार सिंह, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि शंकर, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार सहित सहायक राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा) -सह- प्रशासनिक पदाधिकारी एनएमसीएच, पटना के डॉ. मुकुल कुमार सिंह एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।