मधुबनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बंधक छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी संतोष सिंह समेत तीन अन्य सिपाही घायल हो गए। घटना मधुबनी के कलुआही थाना इलाके के हरिपुर गांव की है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों रुपयों के लेन देन को लेकर शारदानंद नाम के युवक को बंधक बनाकर पीट रहे थे। सूचना पर बंधक को छुड़ाने के लिए कलुआही थाना की पुलिस टीम वहां पहुंची। लेकिन आरोपितों ने पुलिस टीम पर ही जानलेवा हमला कर दिया। इस कारण कलुआही थाना के जमादार संतोष कुमार सिंह सहित दो महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गई।
कलुआही के प्रभारी थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया की बीती रात को डायल 112 नंबर पर सूचना मिली की सीएचसी कलुआही के ठीक सामने एक पक्का मकान में कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर डीह टोल निवासी शारदा नन्द पाठक को रुपया लेन-देन को लेकर बंधक बनाकर मारपीट किया जा रहा है। घटना के सत्यापन के लिए 112 टीम की पुलिस बल के साथ एएसआई संतोष कुमार सिंह सहित दो महिला सिपाही घटनास्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जब हस्तक्षेप किया तो पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमले में जमादार संतोष सिंह का सिर फट गया एवं दो महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपी हरिपुर मजरही निवासी बरुण कुमार सिंह, उसके पुत्र सौरभ कुमार सिंह उर्फ़ भोलू, गौरव कुमार सिंह उर्फ़ गोलू को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
अगले दिन सुबह तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। एक कलुआही थाना के एएसआई संतोष कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है की देर शाम पुलिस टीम जब सीएचसी कलुआही के निकट पहुंची, तो मुख्य सड़क पर ही देखा कि चार लोग एक व्यक्ति की पिटाई कर रहा है, पुलिस को देखते ही दो लोग फरार हो गया, जबकि मौके पर मौजूद बरुण कुमार सिंह गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों से भिड़ गया और एएसआई की वर्दी फाड़ने लगा। इसी दौरान उसका पुत्र सौरभ उर्फ़ भोलू पीछे से आया और तेज धारदार हथियार से एएसआई के सिर पर जानलेवा हमला कर मौके से भाग निकला। दोनों आरोपी को पुलिस बल की सहायता से खदेड़कर उसे पकड़ लिया। दूसरी प्राथमिकी बंधक बनाए गए पीड़ित शारदा नंद पाठक के बयान पर दर्ज की गई हैं।