राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एनएमसीएच के एक पीजी छात्र पर एक युवती ने पहचान छुपाकर उसका शोषण करने और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता खजेकला इलाके की रहने वाली है। उसने महिला थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मेडिकल छात्र सेराज अहमद ने खुद को ‘सोनू’ नाम से उसे झांसे में ले लिया। धीरे-धीरे उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया।
प्राथमिकी के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय तक शारीरिक संबंध भी बने। हालांकि बाद में जब युवती को मेडिकल छात्र की असल पहचान का पता चला तो वह स्तब्ध रह गई। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे रिश्ता बनाए रखा। पीड़िता का आरोप है कि सेराज ने लगातार युवती पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। उसने उसे बीफ खाने, रोजा रखने और कलमा तथा नमाजा पढ़ने के लिए भी मजबूर किया। युवती का दावा है कि धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता के मुताबिक धर्म परिवर्तन से इनकार के बाद सेराज ने दूसरी शादी कर ली। इसका विरोध करने पर आरोपी ने कथित तौर पर कहा, ‘मेरे धर्म में चार शादियां जायज हैं, तुम इस्लाम कबूल कर लो, तो तुम्हें भी रख लूंगा’। आरोपी छात्र एनएमसीएच के फार्माकोलॉजी विभाग में पीजी कर रहा है और फिलहाल कॉलेज हॉस्टल में रह रहा है। वह मूल रूप से गोपालगंज जिले का निवासी है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।