राजधानी पटना में आज गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोलो रोड जैसे वीआईपी इलाके में मंत्री अशोक चौधरी के आवास के निकट अचानक जमकर गोलीबारी शुरू हो गई। यहां लूटपाट के दौरान बदमाशों द्वारा सरेआम फायरिंग की गई। जहां बेखौफ अपराधियों ने यह तांडव मचाया, वहां बिहार के कई मंत्रियों और जजों का आवास है। घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि यहां लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने सड़क पर पैदल जा रहे राहुल कुमार नाम के एक ड्राइवर पर गोलीबारी की। गनीमत रही कि बदमाशों का निशाना चूक गया और राहुल बाल-बाल बच गया। हालांकि सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी जा रहे कौशल नगर के रहने वाले राहुल से पिस्टल के बल पर मोबाइल और रुपये लूटने में अपराधी सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर राहुल कुमार आज पैदल ही अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उससे लूटपाट की कोशिश की। राहुल द्वारा विरोध किये जाने पर उन्होंने उसपर गोली चला दी। गोली चलाने के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले। पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के कुछ खाली खोखे मिले हैं। मौके पर एयरपोर्ट थाना पुलिस पहुंची हुई है और वहां जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है ताकि इस वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान की जा सके।
घटना मंत्री अशोक चौधरी के आवास के ठीक सामने हुई है। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इधर घटना के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा—’एनडीए के राक्षस राज में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अब वे राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं’।