अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान आज दोपहर टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया। विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही विमान मेघानी नगर के पास क्रैश होकर गिर गया। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटना के तुरंत बाद इलाके से काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया। आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने अपना अभियान शुरू कर दिया। अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे।
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे सवार
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हवाई जहाज एयर इंडिया का बोइंग सी 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था और ये विमान 11 साल पुराना था। ये विमान दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से लंदन के लिए रवाना होने वाला था। इस दुखद दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल से बात की है। DGCA के अनुसार टेक ऑफ करने के 5 मिनट बाद ही विमान क्रैश कर गया। जानकारी मिली है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी यात्रा कर रहे थे। विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक यात्रा कर रहे थे। विमान क्रैश की घटना के बाद पास की एक बिल्डिंग में भी आग लग गई जिसमें वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा है।
एटीसी के अनुसार विमान ने रनवे 23 से करीब 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद से उड़ान भरी। इसके करीब एक मिनट के बाद ही विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गया। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट से जैसे ही एयर इंडिया का विमान बोइंग AI-171 ने टेकऑफ किया, उसका इंजन फेल हो गया। पायलट के पास बस 1 मिनट ही टाइम था, मगर विमान इतनी कम ऊंचाई पर था कि वह पेड़ों और एक बिल्डिंग से टकरा गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, क्रैश से पहले पायलट की ओर से एटीसी को ‘मेडे कॉल’ सिग्नल दिया गया था। इसमें पायलट ने इमर्जेंसी और खतरे का अंदेशा जताया था और इसी के कुछ पल के बाद विमान क्रैश कर गया। किसी भी फ्लाइट में ‘मेडे कॉल’ एक इमरजेंसी मैसेज होता है, जो पायलट उस वक्त देता है जब विमान किसी गंभीर संकट में हो और यात्रियों या क्रू की जान खतरे में हो।