VIP प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है। सूद के व्यापार के बाद अब खुलासा हुआ है कि मुकेश सहनी के पिता शराब और गांजा का भी कारोबार करते थे। सूद वाली थ्योरी के बाद अब शराब वाला एंगल मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की पत्नी नजराना खातून के बयान से सामने आया। इसे घटनास्थल से बरामद पॉलिथीन की पाउचों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने जीतन सहनी के घर से देसी शराब के 38 खाली पाउच बरामद किए हैं।
मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की पत्नी का खुलासा
काजिम अंसारी की पत्नी ने अपने पति को निर्दाेष बताया और दावा किया कि जीतन सहनी नशा का कारोबार करते थे। उसका कहना है कि जीतन सहनी और काजिम के बीच चाचा—भतीजे वाला रिश्ता था। जीतन सहनी भांग, गांजा, शराब जैसे नशे का सामान बेचते थे। गांव का बच्चा-बच्चा यह जानता है और बोल सकता है कि जीतन सहनी खुद भी शराब पिया करते थे और काजिम अंसारी को जबरदस्ती शराब पिलाया करते थे।
पुलिस को मिले थे देसी शराब के 38 खाली पाउच
दरभंगा पुलिस ने जीतन सहनी के मर्डर के बाद ली गई तलाशी में घर से देसी शराब के 38 खाली पाउच बरामद किए थे। इसी को लेकर नजराना खातून ने कहा कि जीतन सहनी के मर्डर में मेरे पति को पुलिस फंसा रही है। जबकि कत्ल वाली रात को वह घर पर ही थे। पुलिस ने उसके पति और बच्चों को खूब पीटा था और जबरदस्ती मेरे पति से गुनाह कबूल करवाया। काजिम अंसारी के बड़े बेटे मो फैजान ने भी अपने पिता को निर्दोष बताया। पिता जब पूरी रात मेरे साथ सो रहे थे, तो वह खून कैसे कर सकते हैं? इसबीच दरभंगा पुलिस ने आज तीन और लोगों को गिरफ्तार किया जिनके बारे में दावा है कि वे सभी हत्या वाली रात मौके पर मौजूद थे।