बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक बीपीएससी शिक्षिका ने अपने एसआई पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका द्वारा विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने की बात कही गई। वहीं अब शिक्षिका ने महिला आयोग से न्याय के लिए गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शिक्षिका मुजफ्फरपुर की रहने वाली है, जबकि उसका दारोगा पति सहरसा जिले का निवासी है। शिक्षिका ने दारोगा पर उसके साथ छल करने और शोषण कर छोड़ देने का आरोप लगाया है। शिक्षिका हिन्दू है जबकि उसका दारोगा पति दूसरे धर्म का। शादी से पहले करीब 8 साल तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला जिस दौरान दोनों पति—पत्नी की तरह रहे। इसके बाद दोनों ने अंतरधार्मिक शादी कर ली। लेकिन अब दारोगा ने उससे दूरी बना ली है।
पीड़ित बीपीएससी शिक्षिका का आरोप है कि उसने 3 साल पहले बिहार पुलिस के एसआई के साथ इंटर रिलिजन लव मैरिज की थी। वह हिन्दू है और पति मुस्लिम। कार्ट मैरिज से पहले वह दोनों करीब 8 साल तक लिव इन में रहे। शिक्षिका ने कहा कि शादी के बाद सब ठीक चल रहा था। तभी अचानक 13 अगस्त 2025 को उन्हें पता चला कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है। जब इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की। महिला का कहना है कि शादी के बाद कभी भी उन्हें ससुराल नहीं ले जाया गया। जब वह ससुराल गई तो उन्हें इस बात का पता चला।
वहीं, अब पीड़िता महिला आयोग के पास न्याय के लिए पहुंची है। इससे पहले पीड़िता द्वारा सहरसा के महिला थाने में आवेदन दिया गया था। फिर महिला ने मुजफ्फरपुर के आईजी को भी आवेदन लिखा। कोई खास सुनवाई नहीं हुई तो उसने अब महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।