बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन तस्कर कानून को ठेंगा दिखाते हुए नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। कभी ट्रक, कार, बाइक और साइकिल का सहारा लेकर शराब की खेप भेजी जाती थी, तो कभी दूध के टैंकर और एंबुलेंस तक का इस्तेमाल किया गया। लेकिन अब तस्करों ने ऐसा तरीका अपनाया है जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई। दरअसल बेतिया से शराब तस्करी का एक अजब-गजब मामला सामने आया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर तो भाग गए लेकिन एक घोड़ा पकड़ा गया। पुलिस ने घोड़े पर शराब की पेटी लदा देखा तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। घोड़े के पीठ पर चार पेटी विदेशी शराब के कार्टन लदे थे। पुलिस के अनुसार यूपी से घोड़े पर शराब की पेटी को लाद कर लाया जा रहा था।
मामला बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र का है जहां दियारा इलाके में पुलिस ने एक घोड़े के जरिए हो रही शराब तस्करी का पर्दाफाश किया। घोड़े की पीठ पर विदेशी शराब की पेटियां लदी हुई थीं, जिन्हें यूपी से बिहार लाया जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर घोड़े को रोका और तलाशी ली, तो 4 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई।इस दौरान कई अन्य घोड़े नदी पार कर बिहार के भीतर पहुंच चुके थे। घोड़े के साथ तीन बाइक पर चल रहे तस्कर भी अपनी बाइक वहीं छोड़ पैदल ही दियारा की तरफ भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि तस्कर शराब की खेप को सुरक्षित तरीके से बिहार पहुंचाने के लिए घोड़ों का इस्तेमाल कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के रास्ते से घोड़ों की पीठ पर शराब लादकर उन्हें बिहार की सीमा में भेजा जा रहा था। घोड़े नदियों और संकरे रास्तों से होकर गुजरते थे, जिससे पुलिस की नजरों से बच सकें। लेकिन गुप्त सूचना मिलने के बाद नौतन पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाई और घोड़ों की निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक घोड़े को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो वह देखकर दंग रह गई। घोड़े की पीठ पर प्लास्टिक के मजबूत बक्सों में शराब की बोतलें भरी हुई थीं, जो रस्सियों से मजबूती से बंधी थीं। पुलिस ने शराब समेत घोड़े को जब्त कर लिया है। बिहार में होली से पहले शराब की मांग बढ़ जाती है, और तस्कर इस मौके का फायदा उठाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। बेतिया एसपी का कहना है कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वाले किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।