मोतिहारी में शराब तस्करों ने सारी हदें पार करते हुए एसएसबी के 2 जवानों की बुरी तरह पिटाई कर दी और उनके द्वारा जब्त शराब लेकर भाग निकले। घटना भारत और नेपाल सीमा के पिलर संख्या 346/2 के पास हुई। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमेंं दिख रहा है कि शरबा तस्कर और उसके लोग किस तरह एसएसबी के दो जवानों को दौड़ा—दौड़ा कर और जमीन पर गिराकर बुरी तरह लाठी—डंडे से पीट रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मोतिहारी में भारत—नेपाल बॉर्डर स्थित 20वीं बटालियन के दो एसएसबी जवान अरुण कुमार सिंह और संतोष पांडुरंग मोटरसाइकिल से कुण्डवा चैनपुर में अपने कैम्प पर जा रहे थे। इस बीच बॉर्डर के निकट एक बाइक पर उन्हें शराब से भरी बोरी लिए एक दारू तस्कर दिखा। दोनों जवानों ने शराब तस्कर को रोका। लेकिन वह गांव की तरफ भाग गया और थोड़ी ही देर में आपने गुर्गों को लेकर वहां पहुंचा और एसएसबी जवानों पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।एसएसबी के दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर कुण्डवा चैनपुर थाने में आधा दर्जन नामजद और डेढ़ दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें ओमप्रकाश साह और अमरजीत कुमार को मेन एक्युज्ड बनाया गया है। दोनों का नेपाल बॉर्डर पर अवैध शराब का कारोबार है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।