गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर दारू माफिया के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम पर जमकर पत्थरबाजी की गई जिससे कुचायकोट के थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। वाकया गोपालपुर के तकिया गांव में हुई जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस पार्टी पर शराब माफिया के गुर्गों ने पथराव कर दिया। इसी दौरान छापेमारी टीम में शामिल कुचायकोट थाना के थानाध्यक्ष आलोक कुमार का सिर फट गया। एक चौकीदार के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। पथराव के बाद किसी तरह पुलिस के जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया।
शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गोपालपुर थाना के तकिया गांव में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। इसी सूचना के आधार पर कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार अपनी टीम के साथ तकिया गांव में छापेमारी करने गए थे। जैसे ही पुलिस टीम गांव में दाखिल हुई, ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। पथराव और लाठी-डंडे से हुए इस हमले में थानाध्यक्ष आलोक कुमार के सिर में गंभीर चोट आई जिससे उनका सिर फट गया। एक चौकीदार भी घायल हो गया। दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
छह लोगों को गिरफ्तार किया
इसके बाद कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद वहा हालात काबू में आ सके। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आज शुक्रवार की सुबह गोपालपुर थाना के अहिरौली दुबौली पंचायत के तकिया गांव में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर छापेमारी करने गई कुचायकोट पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कई संदिग्ध वाहनों को भी मौके से बरामद किया गया है।