शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफिया के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी बानगी आज सुबह राजधानी पटना के पालीगंज इलाके में तब प्रत्यक्ष देखने को मिली जब रानी तालाब थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम की न सिर्फ जबर्दस्त पिटाई की गई, बल्कि दो दारोगा समेत कई जवानों को बुरी तरह लहुलुहान कर दिया। यहां अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस की दो गाड़ियों को भी क्षत्रिग्रस्त कर दिया। घटना आज शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि होली के मौके पर इलाके में शराब की एक बड़ी खेप लाई गई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने राघोपुर मुसहरी गांव में छापा मारा तो अचानक शराब माफिया के गुर्गों और दारू तस्करों ने उग्र होकर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में दो दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गया हैं, जबकि पुलिस के दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
तीन थानों की पुलिस तैनात, गांव में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही बिक्रम और दुल्हिन बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हालात को काबू में करने के लिए डीएसपी समेत तीन थानों की पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है। बताया गया कि इलाके में तनाव बना हुआ है और मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे मामले को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है। फिलहाल शराब तस्करों की तलाश जारी है,और पुलिस पूरे गांव में छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस टीम पर शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में दो दरोगा समेत एक एएसआई (ASI) और कई सिपाही घायल हो गए।
ये पुलिसवाले हुए हमले में जख्मी
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर मुसहरी में अवैध रूप से शराब का कारोबार हो रहा है। एक वाहन पर वहां शराब की बड़ी खेप लाई गई है। सूचना के आधार पर रानीतलाब थाना की पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची। जैसे ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की, वैसे ही वहां मौजूद शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया और पुलिस की दो गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में एसआई शिवशंकर, एसआई शिवकुमार राय, एक एएसआई (सहायक अवर निरीक्षक) और एक सिपाही घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागने में सफल हुए।