पटना : बिहार सरकार के आदेश का पालन करते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और चौकीदारों के लिए अहम निर्देश जारी किया है। इस आदेश के तहत मुखिया, वार्ड पार्षद और चौकीदार अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूमकर जहरीली शराब के अड्डों को चिन्हित करेंगे और उसके बाद नजदीकी थाने की पुलिस को इसकी जानकारी देंगे।
पुलिस और उत्पाद विभाग शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, बाबजूद कारोबारी और शराबी बाज नहीं आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने आदेश दिया है। इसी आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने शहर से पंचायत तक सख्त निगरानी के लिए मुखिया, वार्ड पार्षद और चौकीदार को अहम जिम्मेदारी दी है।
मुजफ्फरपुर के सहायक आयुक्त उत्पाद विजय शेखर दुबे ने बताया कि शराब धंधेबाजों और स्प्रिट माफिया की पहचान कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसमें और गति लाने के लिये सरकार ने आदेश पारित करते हुए हमलोगों को कहा है कि पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से इसको अंजाम तक पहुंचाया जाय। वहीँ, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शराब से जुड़ी किसी भी तरह की गतिविधि की सूचना तुरंत उत्पाद विभाग या पुलिस को दें।