पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने हाल में खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा था कि वह दो टके का अपराधी है और वे 24 घंटे में उसे खत्म कर सकते हैं। पिछले दिनों पप्पू यादव मुंबई भी गए थे और वहां उन्होंने लॉरेंस गैंग के हमले में मारे गए एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी के बेटे से मुलाकात की थी। वहां भी उन्होंने लॉरेंस गैंग को खत्म कर देने की बात कही और गैंगस्टर के निशाने पर मौजूद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से फोन पर बात कर उन्हें दिलासा दिया था। अब इन्हीं सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के एक गुर्गे ने वीडियो कॉल कर जान की धमकी देते हुए कहा है कि पूर्णिया में कहां घूमेगा। औकात में रहो वरना रेस्ट इन पीस कर दिये जाओगे।
पप्पू यादव ने डीआईजी—एसपी से की शिकायत
व्हाटस एप वीडियो कॉल में सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने कहा कि ‘औकात में रहो। सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई लॉरेंस बिश्नोई के पास है। पूर्णिया में कहां—कहां घूमेगा? ज्यादा उड़ो मत। वरना रेस्ट इन पीस कर दिये जाओगे’। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी को लिखित रूप में दी है। लॉरेंस के जिस गुर्गे ने पप्पू यादव को व्हाट्सएप कॉल किया था, उसने डीपी में गैंगस्टर बिश्नोई की तस्वीर लगाई हुई थी। यह कॉल तीन-चार दिन पहले का बताया जाता है।
लॉरेंस और पप्पू के बीच क्या—क्या हुई बात
मीडिया में भी पप्पू यादव और धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की बातचीत का क्लिक बाहर आया है। इसमें बिश्नोई का गुर्गा फोन पर पप्पू से कहता है—’आदेश नहीं… किसी पर कमेंट या किसी के खिलाफ कुछ सोच समझकर बोलना चाहिए। समझ रहे हैं क्या कह रहे हैं हम?” जवाब में पप्पू यादव ने कहा— “किसी के खिलाफ कोई बात नहीं है। नॉर्मल ट्वीट करते हैं किसी भी घटना और परिस्थिति को लेकर। बस वही ट्वीट होता है। किसी व्यक्ति के बारे में, किसी चीज के बारे में कोई मतलब नहीं रहता। यह पॉलिटिकल ट्वीट होता है और पॉलिटिकल लोग इस तरह का ट्वीट करते ही हैं’। इस पर फोन करने वाले गुर्गा कहता है कि—’लॉरेंस बिश्नोई से आपकी क्या दुश्मनी है? हम लोग कर्म और कांड दोनों करते हैं। कांड करने में कोई देरी नहीं होगी। अगर हमारे रास्ते में आइएगा तो आज जो हो रहा है, वही आपके साथ भी हो जाएगा। फोन करने का मकसद यही था कि सुधर जाओ नहीं तो आगे तो हम देख ही लेंगे’।
झारखंड के गैंगस्टर ने भी पोस्ट में दी धमकी
इधर झारखंड के एक जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को खुली धमकी दी है। मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को यह धमकी वाला पोस्ट किया गया था। पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था। गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो। ज्यादा इधर उधर या तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।