पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए बयान पर देशभर में सियासी पार काफी हाई है। इसी को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री और राजद (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। साथ ही उन्होंने गृह शाह से से इस्तीफा देने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अमित शाह के बयान पर हमला करते हुए सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि बाबा साहेब अंबेडकर को फैशन, पैशन और इंस्पीरेशन भी हैं।
दरअसल, पटना में मीडिया से बात करते हुए राजद सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए बयान का जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबा साहब अंबेडकर से नफरत होगी। हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं। बाबा साहब अंबेडकर महान हैं। उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और चले जाना चाहिए।” अमित शाह के बयान को हमने सुना हैं, उनके बयान से ऐसा लगता है कि वो अंबेडकर से घृणा करते हैं। बाबा साहेब ने दलितों को अपना हक़ दिलाने का एक रास्ता बनाया उससे इन लोगों को परेशानी है इसीलिए ये लोग उनका अपमान कर के गरीबों वंचितों के मनोबल गिराना चाहते हैं।
बता दें, कल यानी कि बुधवार को तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा था- भाजपाई कान खोल कर सुन लें, बाबा साहेब अंबेडकर हमारे Fashion भी हैं, Passion भी हैं, Inspiration भी हैं और Motivation भी हैं। RSS/BJP वालों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी को गाली दी, फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी, फिर नेहरू को दी और अब अंबेडकर को गाली दे रहे है। इनके अपने तो सब नेता माफ़ीवीर रहे इसलिए देश के महापुरुषों को अपमानित करने का इनका Sinister डिज़ाइन है।
मालूम हो कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। उनके इस बयान के खिलाफ विपक्ष जुट होकर लगतार सियासी हमले कर रहा है। आज भी इसको लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ।