पटना : राजद ने आज यानी शुक्रवार (5 जुलाई) को अपना 28 वां स्थापना दिवस समारोह राजद के राज्य कार्यालय में धूमधाम से मनाया। पटना कार्यालय में आयोजित समारोह में राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया। इस दौरान लालू यादव दावा के साथ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की NDA सरकार बहुत कमजोर है। अगले माह यानी अगस्त के बाद यह सरकार कभी भी गिर सकती है। कभी भी चुनाव कराये जा सकते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं से हमें तरह तैयार रहने को कहा है।
अगले माह गिर जायेगी मोदी सरकार : लालू यादव
दरअसल, आज राजद का 28 वां स्थापना दिवस समारोह में सभा को सम्बोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगले माह यानी अगस्त के बाद कभी भी केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार कभी भी गिर सकती है और केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार काफी कमजोर है, हो सकता है कि अगस्त माह के अंत होते-होते कभी भी सरकार गिर जायेगी और चुनाव होगी तो इंडी गठबंधन की ही सरकार बनेगी। इसलिए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को तैयार रहने को कहा है।
तेजस्वी ने भी कहा हमसे मजबूत कोई नहीं
वहीं, सभा को सम्बोधित करते हुए लालू के लाला और पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि समीक्षा में कई बातें सामने आयी हैं। जमीनी सच्चाई जानने के लिए पार्टी ने टीमें उतारी हैं। इस बार चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नवंबर 2024 में करा लें या 2025 में, इस बार सरकार महागठबंधन की ही बनेगी कोई रोक नहीं सकता है। केंद्र की मोदी सरकार वैसे भी कमजोर है। इसबार वैशाखी के सहारे सरकार बनी है।