पटना : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर के सात चरणों का मतदान समाप्त हो चूका है। अब कल यानी की 4 जून को लोकसभा का नतीजे आना है। इससे पहले राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अपने कार्यकार्ताओं को बड़ा टास्क दे दिया है। साथ ही एक्स पर ट्वीट करते हुए मतदान करने के लिया जनता का आभार भी व्यक्त किया है। वहीँ उन्होंने लिखा कि साथियों भीषण गर्मी में भी पूर्ण मनोयोग के साथ संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए दिन-रात एक कर दिया’।
लालू यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘साथियों, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जो मुहीम हमने शुरू की थी उसको अभी मंजिल पर पहुँचाना बाकी है, जनता ने अपना मत इंडिया गठबंधन की विजय के तौर पर दे दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुँचाना हमारा दायित्व है, इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे जिससे कि हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए’।
वहीँ उन्होंने ‘राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचा सके। तो साथियों होशियार रहना है, चौकन्ना रहना है, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है, बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है। इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है। सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे’।
मालूम हो कि टीवी चैनलों के माध्यम से जारी एग्जिट पोल में NDA गठबंधन को 400 के आस-पास सीटें आ रही है। और फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधनमंत्री बन रहे हैं। लेकिन, इसके बावजूद कल दिल्ली में हुए इंडि गठबंधन की अहम बैठक के बाद नेते प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि जीता रहा है इंडिया और इसबार इंडी गठबंधन को 295+ सीटें आ रही है।