राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध के आंकड़े दिखाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार और भाजपा ने मिलकर बिहार की कानून—व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। राजद सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नीतीश बताएं कि शाम पांच बजे से पहले ही घर में घुसकर कितनी हत्याएं हो रही है? क्या नीतीश जानते, पहचानते और समझते हैं कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? लालू प्रसाद ने आगे लिखा कि नीतीश-भाजपा ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही।
लालू यादव ने अपने पोस्ट के जरिए आंकड़ों को दिखाते हुए बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए नीतीश कुमार और बीजेपी को दोषी ठहराया है। उन्होंने अपने पोस्ट में पुलिस-प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया है। तीन दिन पहले भी लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था। सात जून को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हैं। अफसरशाही मदमस्त हैं। सरकार बेहोश है और महंगाई रिकॉर्डतोड़ है।राज्य गरीबी, बेरोजगारी, पलायन बढ़ गई है। 20 वर्षों की इस एनडीए सरकार ने बिहार का बंटाधार कर दिया है।
इधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू के बेटे तेजस्वी ने भी एक पोस्ट लिखकर कल आलमगंज थाना क्षेत्र में हुए एनएमसीएच की रिटायर्ड नर्स और उसकी बेटी की हत्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस पोस्ट के साथ तेजस्वी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पिस्टल हाथ में लिए एक हमलावर दहशत फैलाता दिख रहा है। इससे पहले भी तेजस्वी यादव अक्सर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते रहे हैं। कई बार उन्होंने यह बात कही है कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। अधिकारी बिहार चला रहे हैं जबकि सीएम नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुके हैं।