विधानसभा चुनावों की मतगणना तो हरियाणा में हो रही है, लेकिन यहां की एक सीट के परिणाम को लेकर धुकधुकी बिहार की बढ़ी हुई है। हम बात कर रहे हैं हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट की जहां से राजद सुप्रीमो लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव बतौर कांग्रेस कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार रेवाड़ी सीट से लालू के छठे नंबर के दामाद इंद्रजीत राव करीब ढाई हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव से पीछे चल रहे हैं। राबड़ी आवास में सभी की नजरें टीवी स्क्रीन पर हैं, लेकिन दामाद जी के पीछे होने से धुकधुकी बढ़ी हुई है।
रुझानों के मुताबिक लालू के दामाद रेवाड़ी सीट से पीछे
अब तक रुझान के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है। रेवाड़ी सीट पर 10वें राउंड की गिनती के बाद जो ताजा अपडेट है उसके अनुसार आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है। अब तक की काउंटिंग में वह लगातार पीछे चल रहे हैं। यहां शुरुआती दौर में चिरंजीव राव आगे हुए लेकिन इसके बाद वे लगातार पिछड़ते गए।
तेजप्रताप ने किया था दामाद जी के लिए प्रचार
इस चुनाव के दौरान लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने भी अपने जीजा के लिए प्रचार किया था। वहीं लालू के दूसरे पुत्र तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने भी हरियाणा और रेवाड़ी की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट और अपने जीजा इंद्रजीत राव के पक्ष में वोट देने की अपील की थी। इंद्रजीत राव लालू की छठे नंबर की बेटी अनुष्का राव के पति हैं और उनके पिता अजय सिंह यादव हरियाणा के पूर्व उर्जा मंत्री रह चुके हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में लालू के दामाद इंद्रजीत राव ने कांग्रेस टिकट पर रेवाड़ी से जीत हासिल की थी और विधायक बने थे।