पटना में आज सातवें चरण की वोटिंग के दौरान जब राजद सुप्रीमो लालू यादव वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने अपने कंधे पर लालटेन निशान वाला गमछा डाल रखा था। भाजपा ने इस पर विरोध दर्ज करते हुए चुनाव आयोग से लालू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरजेडी सुप्रीमो पर आरोप लगाया गया है कि वे ‘लालटेन’ निशान के गमछे के साथ वोटिंग करने गए थे। ऐसा आचरण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
भाजपा ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप
सातवें चरण में आज शनिवार को राजधानी पटना में पटना साहिब और पाटलिपुत्रा सीट के लिए मतदान हो रहा है। राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य के साथ लालू यादव ने भी पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला था। इस दौरान उन्होंने अपने गले में हरे रंग का गमछा डाल रखा था जिसपर उनकी पार्टी का चुुनाव चिह्न बना हुआ था। भाजपा ने निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दिन आज शनिवार एक जून को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला पट्टा/गमछा गले में लपेटकर अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन दिखाते हुए मतदान केंद्र में मतदान करने गए। पार्टी ने आरोप लगाया कि इससे ऐसा लगता है कि वे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। इसके वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है।