RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन आज बुधवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। लालू के समर्थक राबड़ी आवास के बाहर सुबह से ही बधाई देने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। वहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ। समर्थक अपने नेता के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। RJD ने इस अवसर को ‘सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और सियासी संदेश देने का बड़ा मौका बन गया है। इससे पहले पटना में राबड़ी देवी के आवास पर 78 पाउंड का केक काटा गया। इस दौरान लालू यादव के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा।
लालू फैमिली से बेदखल उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने भी जन्मदिन पर अपने पिता को अनोखे अंदाज में याद किया। तेजप्रताप ने अपने पिता के बड़े चित्र के सामने उन्हें छू कर नमन किया और कहा-‘अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।’ इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। उधर लालू प्रसाद की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे, कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
इसबीच राजद ने लालू यादव के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों में तैयारी की गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित और वंचित समाज के गांवों में गरीबों को भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा गरीब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई की सामग्री भी दी जाएगी। इसके साथ ही, कई जगहों पर पौधरोपण भी किया जाएगा। लालू यादव का जन्म 1948 में गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था। 1977 में लोकसभा सांसद बनने से लेकर 1990-1997 तक लालू को बिहार के मुख्यमंत्री की पहचान मिली। इसके बाद 2004-2009 में रेल मंत्री के रूप में उनके योगदान ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई।