भारतीय जनता पार्टी BJP के दिग्ग्ज और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बीती देर रात बिगड़ गई। उन्हें रात में ही दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स में उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक श्री आडवाणी की हालत स्थिर है और उन्हें उच्च निगरानी में रखा गया है। पूर्व उप प्रधानमंत्री का ईलाज एम्स के पुराने निजी वार्ड में किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आडवाणी को पेशाब में दिक्कत आ रही है। लेकिन उनकी बीमारी के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
आडवाणी की सेहत पर एम्स का क्या अपेडट
बताया जा रहा है कि यूरोलॉजी विभाग के स्पेशलिष्ट डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। एम्स के बयान में बताया गया कि आडवाणी की हालत अभी स्थिर है। उनके काफी सारे जांच कराये जा रहे हैं। एम्स अस्पताल के जेरियाट्रिक डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी उनके ईलाज में लगे हैं। संभावना है कि श्री आडवाणी बढ़ती उम्र स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।