वैशाली के लालगंज में दो समुदायों के बीच तनाव की खबर है। यहां लालगंज के रहने वाले एक मजदूर की बंगाल में हुई हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ। दरअसल, लालगंज-कमालपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पंडित अपने गांव के मोहम्मद कफिल के साथ पश्चिम बंगाल मजदूरी करने के लिए ले गया था। वहां धर्मेंद्र पंडित की बीते दिन मौत हो गई। उसका शव जैसे ही उसके गांव पहुंचा, यहां बवाल मच गया। लोग धर्मेंद्र पंडित की हत्या का आरोप लगाते हुए मो. कफिल को इसका जिम्मेदार बताने लगे। पूरे मामले को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर जब पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे कई पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी। इस दौरान लोगों की भीड़ ने पुलिस के वाहन को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
फिलहाल लालगंज में भारी तनाव फैल गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बताया गया कि मो. कफिल और धर्मेंद्र पंडित के घर गांव में आमने सामने हैं। इसी नाते दोनों में करीबी थी। काम की तलाश में धर्मेंद्र पंडित मो. कफिल के साथ बंगाल गया था। इसी दौरान वहां संदिग्ध परिस्थित में उसकी मौत हो गई। धर्मेंद्र के परिजनों को बीमारी का हवाला देते हुए मौत की बात बताई गई। लेकिन परिजन नहीं माने और हत्या की बात कह आरोप लगाने लगे। इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और बवाल होने लगा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद डीएम और एसपी भी वहां पहुंचे।
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पंडित के परिवार वालों ने उसके इलाज से संबंधित डॉक्टर का कागज मांगा तो वह उन्हें नहीं मिला। बंगाल पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जब शव मृतक के घर पहुंचा तो जमकर बवाल शुरू हो गया। मामले को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर जब पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, जिसके बाद उग्र हुए लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया। किसी तरह से भागकर पुलिस ने अपनी जान बचाई। फिलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची है। तनाव को देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई है। मो. कफिल और धर्मेंद्र पंडित दोनों लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के रहने वाले हैं।