पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का तीन महीने के अंदर तीसरी बार बिहार दौरे को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा तीखा हमला किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री JDU नेता ललन सिंह ने राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा कि वे ‘पर्यटन यात्रा’ करने बिहार आये हैं, वहीं जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उनसे बिहार के लिए योगदान के बारे में पूछा है।
दरअसल, राहुल गाँधी बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होने और पटना में कृष्ण मेमोरियल हाल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। राहुल गाँधी की यात्रा पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बिहार में कर्फ्यू नहीं लगा है किसी के आने-जाने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन हाँ क्या राहुल गांधी रोजगार का मतलब समझते हैं? इंडिया गठबंधन के नेताओं को रोजगार से कोई लेना-देना नहीं है। नीतीश कुमार ने रोजगार दिया है, राहुल गांधी घूमने निकले हैं। तो कुछ न कुछ बोलेंगे ही।
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से बिहार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। बिहार के लिए इनका कोई योगदान नहीं है। वक्फ पर लोकसभा में चर्चा हुई लेकिन नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद कुछ नहीं बोला, सबसे अधिक पलायन जब हुआ, उस समय बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी। इनलोगों ने उस समय क्या किया अभी तो सभी को बिहार में रोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम कर के पलायन को कम किया है।