पटना : जेपी नड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रति प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा जुवानी हमला करते हुए कहा कि वो जहां चाहें वहां की यात्रा कर सकते हैँ, लेकिन उनके हाथ में केवल लड्डू ही आने वाला है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों का समर्थन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सही ही तो कहा है। गलती हर इंसान से होती है अब वो गलती नहीं करंगे ये बात तो सही है।
दरअसल, जेपी नड्डा के कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के सीएम ने कहा कि उनसे दो बार गलती हो गई अब वह गलती नहीं करेंगे अब काभ भी वापस से राजद के पास नहीं जाएंगे। इस पर राजद के तरफ से कहा गया कि नीतीश कुमार को हरबार सफाई क्यों देना पड़ रहा है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि राजद वालों को पहले सहाई देने और गलती स्वीकारने का मतलब समझना चाहिए उसके बाद ही वो लोग कुछ भी बोले।
साथ ही, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि राजद वालों को पहले राजनीतिक समझ बढ़ाने की ज़रुरत है। मालूम हो कि लालू यादव के लाला नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर आभार यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस दौरान वो जिले में घूम-घूमकर जनता को धन्यवाद देकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फ़ीडबैक भी हासिल करेंगे।