लखीसराय — बरसात के मौसम में बाढ़ और जलजमाव के कारण लखीसराय जिले के बड़हिया क्षेत्र के ग्रामीणों, किसानों, विद्यार्थियों और पर्यटकों को लंबे समय से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बड़हिया रेलवे स्टेशन और मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से होकर गुजरने वाला मार्ग, विशेष रूप से बड़हिया बाजार और जवाहर नवोदय विद्यालय तक जाने का प्रमुख रास्ता है, जो वर्षा ऋतु में पूरी तरह बाधित हो जाता है। इससे निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को खत लिखा था। अब रेल मंत्री के तरफ से इसको लेकर के संबंधित अधिकारियों को साइट विजिट करने का निर्देश दिया गया है।
दरअसल, उप मुख्यमंत्री विजय ने अपने खत में लिखा था कि दुमरी के पास एकमात्र रेलवे अंडरपास है, जो भारी बारिश में पानी से भर जाता है। इससे न केवल सैकड़ों गांवों के लोगों का आना-जाना बाधित होता है, बल्कि नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी यह एक गंभीर समस्या बन जाती है। पूर्व में इस मार्ग पर कई दुःखद घटनाएं भी हो चुकी हैं। यही कारण है कि इस क्षेत्र में एक रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) की मांग लंबे समय से की जा रही थी। लेकिन अब तक इसको लेकर कोई भी विचार नहीं किया गया है।
अब इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 30 जुलाई 2025 को भेजे गए पत्र के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को एनएच-80 से जवाहर नवोदय विद्यालय के मध्य ROB के निर्माण तथा दुमरी अंडरपास के समीप निर्माण की संभावनाओं का मूल्यांकन करने के लिए साइट विजिट करने का निर्देश दिया गया है। इसके पश्चात फिज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों द्वारा किए गए सतत प्रयासों के फलस्वरूप यह निर्णय लिया गया है, ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। यह ROB न केवल क्षेत्रीय आवागमन को सुलभ बनाएगा, बल्कि स्थानीय विकास, शिक्षा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।