बिहार की दबंग IPS अधिकारी काम्या मिश्रा के नौकरी छोड़ने के बाद अब राज्य के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लखीसराय के डीएम और भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के आईएएस रजनीकांत ने वीआरएस के तहत इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के बाद बिहार के प्रशासनिक महकमे में एक बार फिर खलबली मच गई है।
लखीसराय के डीएम रजनीकांत ने सामान्य प्रशासन विभाग को वीआरएस के लिए अनुमति मांगी थी। अब विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर उनकी दरख्वास्त को मंजूरी दे दी। अधिसूचना के अनुसार लखीसराय के डीएम रजनीकांत को 1 सितंबर 2024 से रिटायर माना जाएगा। डीएम साहब ने इसी 25 अगस्त को वीआरएस के लिए आवेदन दिया था जिसे अगले ही दिन नीतीश सरकार ने मंजूर कर लिया।
मालूम हो कि इसी तरह दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने भी वीआरएस मांगा है। लेकिन अभी तक उनके आवेदन को मंजूरी नहीं दी गई है। लेकिन आईएएस रजनीकांत का इस्तीफ़ा उनके दरख्वास्त के दो दिन के भीतर ही मंजूर हो गया है। डीएम के इस्तीफे की वजह क्या है, वह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका है कि पारिवारिक कारणों से ही उन्होंने यह निर्णय लिया है।