पटना: काॅलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एवं साइंस, पटना के मनोविज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय के सेहत केन्द्र, काउंसिलिंग सेल तथा परामर्शण एवं पुनर्वास कोर्स के सहयोग से बुधवार को महिला मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। आमंत्रित वक्ता के तौर पर विषय का प्रतिपादन करते हुए आईजीआईएमएस, पटना की मनश्चिकित्सक डॉ. निस्का सिन्हा ने विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति की चर्चा की। कार्य स्थल पर महिलाओं के मानसिक दबावों की विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रोजगार में लैंगिक भेदभाव तथा मनोसामाजिक रुढ़ियाॅं महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के लिए जिम्मेवार हैं।
संवाद सत्र में प्रो. मंगला रानी, प्रो. मृदुला कुमारी, प्रो. राजेश शुक्ला, प्रो. शिवकुमार यादव तथा माही सागर, विकास, आदित्य, आमिर इमाम, कीर्ति एवं श्रुति कुमारी आदि छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए। सत्र की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. इन्द्रजीत प्रसाद राय ने की, वहीं धन्यवाद ज्ञापित किया डॉ. स्मिता कुमारी ने। मंच संचालन संयुक्ता ने किया। इस अवसर पर मनोविज्ञान के अलावा अन्य विभागों के यूजी व पीजी के विद्यार्थी उपस्थित थे।