हाजीपुर नगर थाने में तैनात एक महिला दरोगा को आज पटना विजिलेंस की टीम ने घूस में 10 हजार रुपये लेते रंगेहाथ धर दबोचा। लेडी दारोगा को निगरानी की टीम ने हाजीपुर स्थित उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया। दबोचे गए महिला दारोगा का नाम पूनम कुमारी बताया जाता है और वह हाजीपुर नगर थाने में तैनात है। फिलहाल निगरानी टीम गिरफ्तार महिला दारोगा से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है। लेडी दारोगा पूनम कुमारी हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चाणक्या कॉलोनी में किराये के घर में रह रही थी जहां से उसे पकड़ा गया।
हाजीपुर नगर थाने में तैनात थी दारोगा पूनम
जानकारी के अनुसार महिला दारोगा पूनम कुमारी पर पहले भी घूसखोरी के आरोप लगे थे। उसका एक आडियो भी इसे लेकर वायरल हुआ था जिसके बाद वैशाली के एसपी ने उसे निलंबित कर दिया था। इस बार वह किसी काम को लेकर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत ले रही थी। इसी दौरान मौके पर विजिलेंस की टीम पहुंच गयी और महिला दरोगा को उसके किराये के आवास से रिश्वत के 10 हजार रुपये समेत रंगेहाथ पकड़ लिया।
एक केस के सिलसिले में डिमांड की थी रिश्वत
विजिलेंस की टीम के अनुसार महिला दरोगा पूनम कुमारी हाजीपुर नगर थाने में तैनात है। दरोगा ने किसी केस में काम को पूरा करने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत की डिमांड की थी। उस व्यक्ति ने विजिलेंस के पास इसको लेकर लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते ही हुए आरोपों की जांच करवाई गई। इसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद विजिलेंस की ओर से डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जाल बिछाया गया जिसमें दारोगा फंस गईं।
महिला दरोगा के पास से रुपए बरामद
आज गुरुवार की सुबह पटना से विजिलेंस की टीम हाजीपुर पहुंची और महिला दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने के लिए ट्रैप के तहत उसके आवास की निगरानी शुरू की। इसके बाद जैसे ही महिला दरोगा ने शिकायतकर्ता व्यक्ति से 10 हजार कैश थामे, वैसे ही विजिलेंस की महिला अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विजिलेंस ने छापेमारी के दौरान लेडी दारोगा पूनम के पास से पैसे भी बरामद कर लिए। हालांकि इस दौरान महिला दरोगा बार-बार कहती रही कि उसने कोई रिश्वत नहीं ली है। लेकिन विजिलेंस की टीम ने उसकी एक नहीं सुनी और महिला दरोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।