पीड़ित परिजनों से भाजपा नेताओं ने की मुलाकात
कुर्था,अरवल। भाजपा के बिहार प्रदेश ब्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू गुप्ता सोमवार को कुर्था पहुंचे और बिगत दिनों कुर्था निवासी सुरेन्द्र प्रसाद की हत्या होने की दुःखद सूचना मिलने पर उनके घर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की एवं शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर पीड़ित परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम हत्या की निंदा करते हैं वहीं हत्या में शामिल दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही।
इस मौके पर राजू गुप्ता ने कहा कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है। हम सभी की संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजन को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय मीडिया प्रभारी राज कुमार वैश्य,अखिल भारतीय रौनियर वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार,कार्यकर्ता मधुश्याम गुप्ता, मंटु गुप्ता, बिटू गुप्ता, सिधेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद भास्कर,, डॉ बीरेंद्र प्रसाद भास्कर, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, पुनीत कुमार,शिव गुप्ता सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहें।
भाकपा-माले के 56 वां स्थापना दिवस पर शहीदों के अधूरे सपनों को साकार करने का लिया संकल्प
कुर्था,अरवल। भाकपा माले का 56 वां स्थापना दिवस कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में मनाया गया तथा पार्टी का झंडा तोलन के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद बेदी पर फूल चढाकर शहीदों की याद में एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीदों के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हीं के दिन 22 अप्रैल 1969 में कॉमरेड चारु मजूमदार के नेतृत्व में पार्टी का स्थापना हुआ था तथा चारु मजूमदार पार्टी के प्रथम महासचिव बने थे। पार्टी के जन्म काल से हीं भाकपा-माले ने जनता के एक सच्चे लोकतंत्र में सामतामूलक समाज बनाने के लिए निरंतर संघर्ष किया। उन्होंने कहा की भाकपा-माले का 56 वां स्थापना दिवस हम ऐसे समय में मना रहे हैं जहाँ पूरे देश में संविधान, लोकतंत्र और आजादी बचाने के लडाई चल रही है तथा बेहद महत्वपूर्ण लोक सभा का चुनाव हो रहा है।
मौजूदा समय में मोदी सरकार का तीसरी बार सत्ता में आना इस क्रांतिकारी उद्देश्य की राह में विनाशकारी बाधा साबित होगी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ही शब्दों में कहें तो मोदी को तीसरी बार सत्ता में आना यह महान विपत्ति होगी, हमें 2024 के चुनाव को फासीवादी ताकतों को निर्णायक चोट देने एवं तानाशाह मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का ऐतिहासिक आंदोलन में तब्दील कर देना होगा।
आजादी के 75 सालों में भाकपा माले का क्रांतिकारी परंपरा और भी मजबूत हुआ है तथा आंदोलनो व संघर्षों का दायरा पार्टी के नेतृत्व में बढा है। पार्टी स्थापना दिवस प्रखंड क्षेत्र के निघवां, मानिकपुर, चिरारी विगहा आदि गावों मे मनाया गया। जिसमें कारू मांझी, रंजीत डोम, अजय दास, गुड्डू मांझी, राजदेव चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे
अधिकारियों ने गाँव-गाँव दस्तक देकर मतदाताओं के बीच चलाया जागरूकता अभियान
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित डकरा, हेलालपुर एवं खैरा डीह गांव में सोमवार को स्वीप गतिविधिओं के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक के नेतृत्व में स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। 1 जून को शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर बीडीओ डॉ जियाउल हक, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी, श्रम परावर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन सहित अन्य अधिकारियों ने आंगनबाड़ी सेविकाओ के साथ ग्रामीणों से बैठक कर एवं डोर टू डोर दस्तक देते हुए मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को भाग लेकर मतदान महाकुम्भ में शामिल होने की अपील की।
वहीं मतदान तिथि पर मतदाताओं की अधिकतम उपस्थिति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पहले मतदान फिर जलपान,जन जन का नारा है मतदान अधिकार हमारा है सहित विभिन्न नारों एवं लोगों को शपथ दिलाते हुए गांव के विभिन्न गलियों में घूमकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया गया।
पमाशा के तहत महिलाओं को दिया गया चिकित्सीय परामर्श
कुर्था,अरवल। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व एवं परिवार नियोजन दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में सोमवार को हेल्थ चेकअप एवं चिकित्सीय परामर्श का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ विद्याभूषण प्रसाद एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें 45 महिलाओं का एंटी नेन्टल चेकअप जांच एवं उचित चिकित्सीय परामर्श, खान पान एवं परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।
थानाध्यक्ष ने क्रिटिकल बूथों का किया सत्यापन
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने थाना क्षेत्र के क्रिटिकल बूथ गोकुलपुर, टाली, मेदनीपुर बड़हिया, प्रतापपुर गांव में बूथों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं बूथ के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली।इसकी जानकारी देते हुए कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें बूथों के आसपास के इलाकों में भी पहुंच कर लोगों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं क्रिटिकल और वल्नरेबल पोलिंग बूथों सहित सामान्य बूथों के लिए निर्धारित चेकलिस्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसलिए बूथों के आसपास गांवों में रहने वाले असमाजिक तत्वों की लिस्ट तैयार की जा रही है। ताकि लोकसभा 2024 का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।इस मौके पर सहायक अवर निरीक्षक चंद्रदेव महतो,चौकीदार मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह भी मौजूद रहें।