बिहार में कटिहार रेलमंडल अंतर्गत कुमेदपुर स्टेशन के पास आज सुबह पौने 11 बजे तेल टैंकरों वाली मालगाड़ी बेपटरी हो गई। तेल से भरे पांच टैंकर पटरी से उतर गए। हादसा इस रूट से वंदे भारत ट्रेन के गुजरने से ठीक पहले हुआ। दुर्घटनास्थल आजमनगर-कुमेदपुर रेलरूट पर है। टैंकर वाली मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की ओर जा रही थी। इसी दौरान कुमेदपुर के पास रेलवे के गेट नंबर एनसी 82 के पास पहुंचते ही बीच के 5 टैंकर पटरी से उतर गए। इन टैंकरों में तेल भरा हुआ है।
कई ट्रेनें डायवर्ट, कुछ को कैंसिल किया गया
दुर्घटना के बाद कटिहार-आजमनगर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। एनजेपी—मालदा रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों को डयवर्ट किया गया है और कुछ को रद भी किया गया है। बाकी गाड़ियों को रूट बदलकर चलाए जाने की खबर है। रेलवे के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर परिचालन शुरू कराने की कोशिश में लग गए हैं।
कटिहार रेलमंडल पर हुआ हादसा
कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुमेदपुर यार्ड के प्वाइंट नंबर 151 के पास पांच बोगी पटरी से उतर गई। इसके चलते कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी—मालदा वाया कुमेदपुर मेन लाइन ब्लॉक हो गया। करीब आधा दर्जन ट्रेनों को कटिहार रेल मंडल के अलुआबारी, किशनगंज, सुधानी समसी आदि अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ समय के लिए रोका गया। बाद में डायवर्ट रूट से इनका परिचालन कराया गया।