पटना : कोलकाता महिला डॉक्टर रेप-हत्या कांड का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसको लेकर प० बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को एकबार फिर चिट्ठी लिखी है। ममता ने अपने पत्र में लिखा, “बलात्कार की घटनाओं पर कड़े केंद्रीय कानून की आवश्यकता और ऐसे अपराधों के अपराधियों को अनुकरणीय सजा देने की आवश्यकता के संबंध में 22 अगस्त, 2024 का मेरा पत्र संख्या 44-सीएम का जवाब नहीं मिला।
https://x.com/MamataOfficial/status/1829421295802401094

आगे उन्होंने लिखा कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। और भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री से एक उत्तर भी प्राप्त हुआ लेकिन विषय की गंभीरता को ध्यान में नहीं रखा गया। साथ ही देश के पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में एक अहम मांग भी की है। उन्होंने लिखा कि रोज होने वाले रेप के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। इसलिए एक ऐसा कानून बनाने की जरूरत है जो अपराधियों के लिए एक उदाहरण साबित हो। और ऐसे मामलों में पीड़ित परिवार को 15 दिनों में न्याय मिल सके।