सभी DEO-DPO के वेतन पर लगाई रोक
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का डंडा एक बार फिर चला और उन्होंने राज्य के सर्वोत्तम स्कूलों में शुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। यही नहीं जमुई के तत्कालीन DPO को भी सस्पेंड कर उनके खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया गया है। DPO और सिमुलतला के प्राचार्य के खिलाफ शिक्षा विभाग ने वित्तीय अनियमितता को लेकर यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही शिक्षकों को वेतन भुगतान समय पर नहीं किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार के सभी 38 जिलों के डीईओ और डीपीओ का अप्रैल महीने का वेतन रोक दिया है।
जमुई में वित्तीय अनियमितता
जानकारी के अनुसार केके पाठक ने पूर्व में जमुई में शिक्षा विभाग और उसके बाद सिमुलतला विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने जमुई में शिक्षकों के वेतन भुगतान में अनियमितताएं पकड़ी थीं वहीं सिमुलतला में विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ बिंदुओं पर नाराजगी जताई थी। इसी के बाद प्राचार्य से शो कॉज मांगा गया था।
शिक्षकों में फिर मचा हड़कंप
दूसरी तरफ जमुई के तत्कालीन डीपीओ शिव कुमार शर्मा को वित्तीय अनियमितता में निलंबित करते हुए सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक (माध्यमिक) कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने निलंबन पत्र जारी करने के साथ ही जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनकी इस मामले में लापरवाही को लेकर जवाब मांगा है वहीं डीएम को डीपीओ पर एफआईआर करने को कहा है।