किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने दारू के नशे में जिला कोषागार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार को पकड़ा है। उत्पाद विभाग को ट्रेजरी अफसर के सुभाष पल्ली स्थित अपने घर में दारू पीने की गुप्त सूचना मिली थी। उत्पाद विभाग की टीम ने तत्काल उनके घर पर छापा मारा और उन्हें पकड़ कर सर्किट हाउस ले गई। वहां जब ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच की गई तो उनके द्वारा दारू पीने की पुष्टि हो गई।
बाद में देर शाम को गिरफ्तार ट्रेजरी अफसर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत दे दी गई। किशनगंज बिहार के अंतिम छोर पर है और यहां पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से दारू की खेप की अवैध सप्लाई होती रहती है। सैकड़ों लोग रोजाना बंगाल से शराब पीकर किशनगंज की सीमा में प्रवेश करते हैं। इसबीच उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तारी के बाद ट्रेजरी अफसर को वीआईपी ट्रीटमेंट देने और हथकड़ी न लगाने की चर्चा लोगों के बीच हो रही है।