किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले से बांग्लादेशी घुसपैठिओं के फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। जिले के जियापोखर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिलाहबारी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के घर में छापेमारी करने पर पुलिस को कई फ़र्ज़ी दस्तावेज और स्कैनर, प्रिंटर, लाल रंग का मोहर दस रूपए के तीन नेपाली नोट के साथ एक लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद किया गया है। मोबाइल में एक एयरटेल और एक नेपाली सिम लगा हुआ था।
किशनगंज के SP सागर कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि जियापोखर थाना क्षेत्र में फ़र्ज़ी तरीके से आधार कार्ड बनाये जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। और अतिरिक्त चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज़ कर उनपे कार्रवाई की जा रही है। वहीं, सागर कुमार ने बताया कि जो लोग बांग्लादेश से घुसपैठ कर भारत में अवैध तरीके से रह रहें हैं या आ रहे हैं। उनके लिए इस गिरोह के द्वारा आधार कार्ड बनाया जाता था।
बता दें कि मामले में जमाल और उसके एक सहयोगी पंकज की संलिप्तता पाया गया है। पुलिस उनलोगों की तालाश कर रही है। जिन्होंने इस गिरोह से फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनवाए थे वो लोग फिलहाल भारत में रह रहे हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। SP ने बताय की पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो पैसे की लालच में फ़र्ज़ी दस्तावेज बना रहे हैं।
सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट