दूसरे चरण में बिहार की जिन पांच सीटों पर आज चुनाव हो रहा है उन सभी में वोटरों की आमद दिन के 12 बजे के बाद अच्छी देखी जा रही है। अब तक किशनगंज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण है। किशनगंज से खबर आ रही है कि वहां एक मतदान केंद्र पर सुरक्षाबलों को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा है जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार किशनगंज लोकसभा सीट के बायसी प्रखंड के श्रीपुर मल्लाहटोली में वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया। घटना मध्य विद्यालय डेंगराहा बूथ की है जहां वोट की आपाधापी में लोग बेकाबू हो गए। नतीजतन लोगों को कतारबद्ध करने का प्रयास कर रहे केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय लोगों की बहस हो गई। इसके बाद जवानों ने वहां लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई
इधर चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में सभी बूथों पर शांति से वोट पड़ रहे हैं। डेंगराहा बूथ की घटना के बारे में बताया गया कि वहां थोड़ी बाधा के बाद सब शांत है और लोग वोट डाल रहे हैं। पांच लोकसभा क्षेत्र में दिन के ग्यारह बजे तक कुल 21.68% औसत मतदान की खबर है इनमें सबसे अधिक पूर्णिया 25.9 %, कटिहार में 22.65 %, किशनगंज में 21.94 % , भागलपुर में 19.27 % और बांका में 18.5% मतदान हुआ है।