आज सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब पूर्णिया-हटिया कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से एक ग्रामीण विकास अधिकारी का अपहरण कर लिये जाने से हड़कंप मच गया। आरडीओ अफसर बेगूसराय के रहने वाले हैं और वे हथिदह जंक्शन से गया ट्रेनिंग में जाने के लिए कोसी एक्स. में सवार हुए। जैसे ही ट्रेन खुसरूपुर पहुंची, उन्हें ट्रेन से जबरन उतार लिया गया। इसी दौरान वे प्लेटफॉर्म से खेतों की ओर भागने लगे। भागने के दौरान ही फोन से उन्होंने स्वजनों को अपहरण की सूचना दी। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ बताने लगा। बाद में पुलिस ने अगवा अफसर को बख्तियारपुर के एक होटल से बरामद कर लिया।
ग्रामीण विकास पदाधिकारी का नाम दीपक कुमार पाठक बताया जाता है और वे बेगूसराय तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी रामानंद पाठक के पुत्र हैं। दीपक को स्वजनों ने हाथीदह में ट्रेन चढ़ाया। उन्हें गया में योगदान देना था। फोन की सूचना पर अम्बा से उनके स्वजन खुसरूपुर पहुंचे और जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने बताया कि दीपक की मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच शुरू की गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर बाद में उन्हें बख्तियारपुर के एक होटल से बरामद कर लिया गया है। फिलहार एसडीपीओ अभिषेक सिंह अरडीओ दीपक से थाने में पूछताछ कर रहे हैं।