बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या में शामिल एक अपराधी राजा उर्फ विकास को देर रात पटना पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में बीती आधी रात के बाद हुई। पुलिस ने दावा किया है कि राजा ने खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था। हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता बिल्डर अशोक शाह और सुपारी किलर उमेश यादव को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जाता है कि शाह ने शूटर उमेश यादव को साढ़े 3 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी जबकि उमेश को राजा उर्फ विकास ने हथियार सप्लाई किया था। 4 जुलाई की देर रात गोपाल खेमका की गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित उनके घर के बाहर गोलियों से भून डाला गया था।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीती देर रात को पुलिस मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित ठिकाने से राजा उर्फ विकास को गिरफ्तार करने पहुंची थी। विकास ने ही शूटर उमेश यादव को हत्या में इस्तेमाल हथियार मुहैया कराए थे। जैसे ही पुलिस एक ईंट-भट्ठे वाले सुनसान इलाके में उसे लेकर हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद करने पहुंची, आरोपी विकास फायरिंग करते हुए भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें विकास मारा गया। मौके से पुलिस को एक पिस्तौल और कुछ खोखे बरामद हुए हैं। बाद में पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि बीती रात 02:45 बजे मालसलामी थाना से 2 किलो मीटर पश्चिम पीर दमरिया घाट के पास मुठभेड़ हुई जिसमें कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) मारा गया। राजा पटना का रहने वाला था।
हत्याकांड की जांच में अब तक सामने आया है कि गोपाल खेमका और मास्टरमाइंड अशोक शाह दोनों परिचित थे। कारोबार को लेकर दोनों के बीच आपसी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। सबसे पहले शूटर उमेश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर अशोक शाह और राजा को पकड़ा गया। हथियार की बरामदगी के लिए आधी रात को जब पुलिस राजा को मालसलामी इलाके में लेकर पहुंची, तो गंगा घाट के पास उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा करेगी। बिहार के डीजीपी विनय कुमार खुद इस पूरे मामले की जानकारी देंगे। इस दौरान एडीजी ऑपरेशन और पटना एसएसपी समेत पुलिस के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।