बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की बीती रात उनके घर के सामने हुई हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि हेलमेट पहने हुए एक शूटर पहले से गेट पर उनका इंतजार कर रहा था। जैसे ही गोपाल खेमका की कार वहां पहुंची और खेमका कार से बाहर निकल गेट पर पहुंचते हैं, छह सेकेंड के भीतर हत्यारा उन्हें सिर में गोली मार कर पलक झपकते स्कूटी से फरार हो जाता है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा हत्यारा आखिर कौन है? एसआईटी टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान में जुट गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि रात के करीब 11 बजकर 38 मिनट पर गोपाल खेमका के घर के बाहर एक कार आकर रुकती है। इस कार से गोपाल खेमका उतरते हैं, चलकर जैसे ही वे अपने घर के गेट पर पहुंचते हैं, वहां मौजूद अपराधी उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाता है। गोली लगने के बाद खेमका वहां गिर जाते हैं और स्कूटी सवार अपराधी वहां से फरार हो जाता है। हत्या से ठीक पहले गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अपने घर लौटे थे।
कल शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित उनके घर के सामने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी। जैसे ही वह अपनी गाड़ी का गेट खोलकर उतर रहे थे, तभी बाइक सवार एक अपराधी ने उनके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद खेमका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस पर देरी से आने और लापरवाही करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि गांधी मैदान थाना घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन फिर भी पुलिस दो घंटे बाद पहुंची है। गोपाल खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की 2018 में हाजीपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया गया था और हत्या की साजिश बेउर जेल से रची गई थी।