पटना : चर्चित यूट्यूबर शिक्षक खान सर ने पिछले दिनों गुपचुप तरीके से किए शादी का रिसेप्शन पार्टी दी थी। इस दौरान उनकी पत्नी ने अपने चेहरे को घूंघट से ढक रखा था। जिसके बाद खान सर की पत्नी के घूंघट वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। और अब इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। लोग घूंघट को लेकर तरह तरह की बातें करने लगे। इसी बीच खान सर का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा यह प्रथा है, कोई परेशानी की बात नहीं।
दरअसल, मीडिया ने खान सर से उनकी घूंघट वाली पत्नी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह प्रथा है। इसमें कोई परेशानी और नाराजगी वाली कोई बात नहीं। गांव की प्रथा है, कि नव विवाहित कन्याओं को घूंघट में कुछ दिन रहना होता है। गांव वाले इस परंपरा को समझ सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शहर के परंपरा को शहर वाले समझते है।
साथ-ही-साथ खान सर ने कहा कि मैं तो परेशान हो गया हूँ, कोई भी किसी भी लड़की के साथ मेरा फोटो लगा के मेरे पास भेज रहा है, और पूछ रहा है कि यह आपकी पत्नी है। मालूम हो कि खान सर की रिसेप्शन पार्टी काफी धूम-धाम से मनाई गई। इस पार्टी में बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ ही कई बहुचर्चित यूट्यूबर शिक्षक भी शामिल हुए। स्टेज पर खान सर के साथ प्रसिद्ध शिक्षिका नीतू मैम, अलख पांडेय जैसे अनेकों शिक्षक भी मौजूद रहे।
सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट