जमुई से पटना आई एक बारात में बीती रात अंधधुंध फायरिंग में दूल्हे के जीजा और भाई की मौत होने से हड़कंप मच गया। घटना दानापुर के निकट खगौल की है जहां जमुई के मलयपुर गांव से एक बारात पहुंची थी। शादी के दौरान देर रात अचानक वहां गोलीयां चलने लगी जिससे दूल्हे के जीजा शैलेंद्र सिंह और भाई गोल्डन सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। मौके से पुलिस ने 6 खोखे बरामद किए हैं। घटना द्वार पूजा के समय बाहरी युवकों के डांस से शुरू हुए विवाद की वजह से हुई बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार रात्रि डेढ़ बजे के करीब रुद्रा मैरिज हॉल में जयमाला के दौरान गोली चलने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले शादी समारोह में ही शामिल थे। हत्यारों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि द्वार पूजा से पहले बैंड बाजे पर बाराती डांस कर रहे थे। उसी वक्त दो बाहरी युवक पहुंचे और डांस करने लगे। इससे बारात के लोगों से उनकी बहस हुई और उसके बाद वे वहां से चले गए। उसके बाद जब मैरिज हॉल में जयमाला हो रहा था उस वक्त कुछ और साथियों के साथ वे युवक हॉल में पहुंचे और गोलियां चलाने लगे।