कटिहार के कुरसेला में एसएच 77 दियारा स्थित चांदपुर हनुमान मंदिर के निकट एक बरात जा रही स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना में टुनटुन कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार, सिक्कू कुमार सहित तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती देर रात करीब एक बजे पेश आया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से स्कॉर्पियो पर 10 व्यक्ति सवार होकर बारात के लिए कुरसेला के पास कोशकीपुर जा रहे थे। तभी चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के समीप सड़क पर खड़े मक्का लदे ट्रैक्टर और बिखरे मक्का के कारण स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आननफानन में सभी घायलों को समेली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला फिर पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई। बारात बारात पुर्णिया जिला के बरहरा कोठी डिबरा बाजार से कुरसेला के समीप कोसकीपुर गांव जा रही थी। दियारा चांदपुर पुल के नजदीक सड़क पर रखे मक्का के ढ़ेर पर चक्का चढ़ जाने के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी मक्का लोडेड ट्रैक्टर में जा टकराई।
बताते चलें कि सड़क पर लोगों द्वारा मक्का सुखाने व मक्का लोड करने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होने की बात सामने आती है। लेकिन प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे पर आधी सड़को पर मक्का सुखाने के लिए पसार दिया जाता है। जिसका खामियाजा सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
मृतक 8 व्यक्ति का विवरण
1)टुनटुन मंडल, उम्र -25 वर्ष, पिता- स्व. वासो मंडल
2)प्रिंस कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता-पृथ्वी मंडल
3) सिक्को कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-मंटू मंडल
4) अजय कुमार मंडल, उम्र-25 वर्ष, पिता स्व करम चंद मंडल
5) ज्योतिष कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-स्व. शंकर मंडल
6) रूपेश कुमार, उम्र 15 वर्ष, पिता-छत्तीस मंडल
7) राधा रमन मंडल, उम्र-22 वर्ष, पिता-राजो मंडल
8) धीरज कुमार पोद्दार, उम्र-30 वर्ष, पिता-पवन पोद्दार