कटिहार : धुप में खड़ी स्कार्पियो में अचनाक आग लग जाने और धू-धूकर जलने से वहां, अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गाड़ी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रविंद्र कुमार की है। जो अचानक बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी।
जानकारी के अनुसार, कटिहार जिले के सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रविंद्र कुमार की गाडी धुप में लगी हुई थी। जो अचानक से धू-धूकर जलने लगी उसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आग को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे तो कुछ इस हादसे वीडियो बनाने लगे।
वहीं, इसकी सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। जिसके बाद दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्कॉर्पियों में आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है तो कुछ का कहना है कि गाड़ी धूप में खड़ी थी।