मिथिलांचल के प्रसिद्ध कथावचक श्रवण दास और उनके गुरु राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा के खिलाफ एक नाबालिग का यौन शोषण करने और इस दौरान गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करवाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित नाबालिग की मां ने इस संबंध में दरभंगा के महिला थाने में लिखित शिकायत दी थी। पीड़िता की मां के आवेदन पर पोक्सो एक्ट की धारा में कथावाचक और उसके गुरू पर मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक कथावाचक श्रवण दास पीड़िता के घर में ही किराए का कमरा लेकर रहता था। आरोप है कि घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर उसने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और करीब एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। दरभंगा सदर डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच कराने जा रही है।
किराए के कमरे में नाबालिग का शोषण
प्राथमिकी के अनुसार कथावाचक श्रवण दास पीड़िता के घर में ही किराए का कमरा लेकर रहता था। इसी दौरान एक बार जब घर के बाकी सदस्य बाहर थे, तब इस मौके उसने फायदा उठाकर नाबालिग लड़की को बहलाया-फुसलाया और शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसने करीब एक साल तक उसका यौन शोषण किया। इसीबीच जब लड़की गर्भवती हो गई तो उसने बलपूर्वक दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। ऐसा उसने उसके साथ दो बार किया। इसके बाद लड़की ने अपनी मां को सारी बात बताई। पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत कथावाचक के गुरु महंत मौनी बाबा से की तो उन्होंने बंद कमरे में शादी कराकर किसी से न कहने और लड़की के बालिग होने पर इस शादी को सार्वजनिक करने की बात कह मामला दबाने की कोशिश की।
ब्लैकमेल और जान से मारने की धमकी
कथावाचक और नाबालिग की बंद कमरे में शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उसी समय का कहा जा रहा जब कथावाचक के गुरु ने उसकी शादी बंद कमरे में करवाकर मामला दबा दिया था। लड़की के परिजनों का आरोप है कि मामला दबाने के लिए उनकी बेटी का अश्लील वीडियो भी कथावाचक और उसके गुरु ने बना लिया और इसी के बल पर धमकाने लगे। विरोध करने पर 8-10 लोगों के साथ आकर जान से मारने की धमकी दी गई और केस न करने का दबाव बनाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता द्वारा बताई गई जगहों पर एफएसएल टीम के द्वारा सबूत जुटाने शुरू कर दिये हैं। इधर लड़की की मेडिकल जांच कराने की तैयारी है जिसके बाद उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा। वहीं बताया गया कि कथावाचक और उसका गुरु इस समय कहीं छिप गए हैं और उनके बारे में उनके चेले चपेटे अनभिज्ञता जता रहे हैं।