रोहतास एसपी ने बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में काराकाट थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले काराकाट थाने के एसएचओ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे बालू माफिया से सांठगांठ रखने की बात कबूलते दिख रहे हैं। यह वीडियो करीब एक साल पुराना है और इसे स्टिंग आपरेशन के तहत किसी ने बनाया है। अब इस मामले की जानकारी होने के बाद एसपी ने इसकी जांच कराई और थानेदार का तबादला कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
थानेदार के इस वायरल वीडियो में लगभग तीन से चार लोगों की बातें साफ तौर से सुनी जा सकती हैं। समझा जाता है कि वहां मौजूद लोगों द्वारा एक सोची-समझी रणनीति के तहत थानाध्यक्ष को अपने भरोसे में लेकर बालू माफियाओं से सांठगांठ की बात कबूल कराई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद रोहतास पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बातचीत का यह वीडियो काफी पहले ही बनाया गया लेकिन इसे एक रणनीति के तहत दबाया गया था। वीडियो में मौजूद लोगों के साथ काफी दिनों से समझौते की बात चल रही थी। लेकिन जब बात नहीं बनी तो इसे उजागर कर दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद रोहतास एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष फुलदेव चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो लगभग 1 वर्ष पुराना है, जिसकी सत्यता की जांच चल रही है। एसपी के अनुसार पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।