भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव आज 28 मई को काराकाट में अपने सिनेमाई प्रतिद्वंद्वी पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे। लेकिन इस दौरान उन्होंने मंच से कुछ ऐसा कर दिया कि लोग कहने लगे कि खेसारी लाल ने पवन सिंह को ठग लिया। दरअसल हुआ यूं कि बिक्रमगंज में एक चुनावी सभा में पवन सिंह के सामने उन्होंने वोट अपील एक लाइन में की। इसके बाद वे अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म का प्रमोशन करने लगे।
बिक्रमगंज में एक मंच पर दोनों अभिनेता
खेसारी लाल यादव ने चुनावी मंच से कहा कि काराकाट का विकास करना है तो पवन सिंह को जिताना होगा। पवन सिंह को जिताइए और खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम हर महीने अपने क्षेत्र में कराइए। खेसारी लाल यहीं नहीं रुके। उन्होंन आगे कहा कि 7 जून को मेरी एक फिल्म आ रही है रंग दे बसंती। आपको उस फिल्म को खूब प्यार देना है। पवन सिंह चुनाव में व्यस्त हैं। तब तक हम सिनेमा को संभाले हुए हैं।
खेसारी लाल के इसी हरकत के बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ में खुसर—फुसर शुरू हो गई। काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। यहां से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन से राजाराम चुनाव लड़ रहे हैं। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने काराकाट में निर्दलीय उतर कर यहां की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है।