कैमूर में भभुआ जिला जज के पुलिस सुरक्षाकर्मी पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा जानलेवा हमले और लूटपाट की खबर है। बदमाशों ने गार्ड से मारपीट के बाद पैसे और बाइक छीन लिए और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से फरारियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार जिला जज सुरक्षा में तैनात गार्ड शेषनाथ चौबे सुबह बक्सर स्थित अपने घर से बाइक द्वारा ड्यूटी पर भभुआ आ रहे थे। भभुआ-मोहनिया रोड पर मंडलाकार जेल के पीछे बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार गिरा दिया और उसके बाद मारपीट तथा लूटपाट की।
जिला जज के गार्ड ने बताया कि अपराधी दो बाइक पर सवार थे और उनकी संख्या करीब 8 थी। इस दौरान सुरक्षा गार्ड ने वहां से गुजर रहे लोगों से भी मदद की गुहार लगाई। लेकिन बदमाशों की धमकी से सब डर गए और कोई मदद को आगे नहीं आया। गार्ड ने बताया कि बदमाश पैसे मांगने लगे और आनाकानी पर अगवा करने की भी कोशिश की। इस दौरान उन्होंने उनकी पीठ में चुभने वाली चीज सटाकर धमकी दी कि चिल्लाओगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद दो बदमाश उसे जबरन सुवरन नदी की ओर ले गए और वहां फिर से पीटने लगे। इसबीच वह किसी तरह उनकी चंगुल से जान बचाकर भागे और एक हनुमान मंदिर में छिप गए।
पुलिस को दिये बयान में गार्ड ने कहा कि बदमाश हनुमान मंदिर तक उन्हें खोजते आए और जब उन्होंने वहां कई लोगों को देखा तो वे वहां से चले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गार्ड शेषनाथ चौबे को अपने साथ ले जाकर उनका इलाज कराया। हालांकि, बदमाश गार्ड का पर्स (जिसमें 850 रुपये थे) और उनकी बाइक लेकर फरार हो गए थे। शेषनाथ चौबे को आशंका है कि यह घटना लूट के इरादे से अंजाम दी गई थी और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। भभुआ एसडीपीओ ने बताया कि भभुआ सिविल कोर्ट का एक पुलिस जवान आज सुबह मोहनिया की ओर से बाइक से भभुआ आ रहा था। जेल परिसर के पास कुछ बदमाशों ने लूट के इरादे से उसपर हमला किया और लूट के बाद भाग निकले। एक बदमाश को पकड़ लिया गया है।