युवा फिल्मकार प्रियस्वरा भारती हुईं सम्मानित
पटना : पटना पुस्तक मेले में चल रहे सिनेमा-उनेमा फिल्मोत्सव के पांचवें दिन बुधवार को अपनी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार जीत चुकीं युवा फिल्मकार प्रियस्वरा भारती को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रियस्वरा ने कहा कि उनकी छोटी सी फिल्मी यात्रा इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि बिहार में रहकर सीमित संसाधनों में भी ऐसी फिल्में बनाई जा सकती हैं, जो देश-विदेश में सराही जाएं। ज्ञात हो कि प्रियस्वरा को भारत सरकार के अभियान ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ में चयन हुआ था, जहां दुनिया भर के फिल्मकारों के बीच गोवा में उन्हें पुरस्कृत किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फिल्मकार निखिल प्रकाश ने ‘डिजिटल युग में जीरो बजट फिल्म’ की चर्चा करते हुए कहा कि अगर अपनी कहानी पर विश्वास हो और कहानी में नयापन व अनूठापन हो, तो नाममात्र के संसाधन में भी अच्छी फिल्में बन सकती हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण के अपने अनुभवों से उदाहरण देकर बताया कि कैसे बिना धन के तकनीकी से लेकर व अन्य संसाधन अपनी फिल्म के लिए जुटाए जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पैसे की कमी को अपने समर्पण, संपर्क, सदाचरण व सद्व्यवहार से पाट सकते हैं। फिल्म उद्योग में कई उदाहरण हैं, जहां उभरते फिल्मकारों को स्थापित पेशेवर लोग हाथ बढ़ाकर मदद करते हैं। यहीं पर हमारा अच्छा व्यवहार काम आता है।
इससे पूर्व सीआरडी के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने कार्यक्रम के प्रथम दर्शक सह मुख्य अतिथि प्रसन्ना, मुख्य वक्ता निखिल प्रकाश को प्रतीक चिह्न, पौधा आदि देकर सम्मानित किया। संयोजन व मंच संचालन रंगकर्मी कुमार रविकांत ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, बीआईए अध्यक्ष केपीएस केसरी, पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान, सदस्य सुजय सौरभ, वरीय रंगकर्मी नीलेश्वर मिश्र समेत जनसंचार के विद्यार्थी एवं सिने प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।