मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को बापू सभागार में 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद वहां मौजूद गृह सचिव और डीजीपी की और देखकर ऐसी हरकत की जिससे वहां मौजूद सभी अफसर और नेतागण हक्के—बक्के रह गए। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटने के बाद आपने संबोधन के दौरान अधिकारियों की तरफ दो—दो बार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने वाले अंदाज में कहा कि जल्दी से और भी नियुक्ति करा दीजिए। पुलिस में महिलाओं की संख्या 35 फीसदी करिए। हम तो अधिकारी लोग से यही कहना चाहेंगे कि तेजी से बहाली करिए। हमारा कहना है कि अगले साल.. अगले साल तो चुनाव ही हो जाएगा, उसके पहले ही पूरे तौर पर बहाली कर लीजिए, ताकि महिलाओं की पुलिस में संख्या 35 प्रतिशत हो जाए।
मुख्यमंत्री ने गृह सचिव और डीजीपी की तरफ देखकर कहा कि कुछ ऐसा कीजिए कि कुल मिलाकर 2 लाख 29 हजार की बहाली हो जाए। आप लोग करिएगा की नहीं करिएगा..। तेजी से करिएगा न? डीजीपी आलोक राज की तरफ देखते हुए कहा कि आप बैठ गए जी! फिर गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार चौधरी से मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से पुलिस और पुलिस अधिकारी की बहाली करिए, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले सभी की नियुक्ति हो जाए।
मालूम हो कि आज पटना के बापू सभागार में नवचयनित पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम था। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावे पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने नव नियुक्त दारोगा को नियुक्ति पत्र दिया। कुल 1239 नव चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया गया।