Patna : केंद्रीय मंत्री और बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर अचानक से करंट दौड़ गया। सुरक्षा कर्मी बाल-बाल बचे और किसी तरीके से जान बचाने में कामयाब हुए। आनन-फानन में बिजली कनेक्शन को काटा गया। जिसके बाद घंटो तक मांझी के आवास की बिजली गुल रही। तेज बारिश और आंधी के चलते मांझी के सरकारी आवास के बाहर मुख्य द्वार पर बड़ा सा पेड़ टूटकर गिरने से यह घटना हुई। घटना के समय मांझी आवास के अंदर नहीं थे।
दरअसल, स्टैंड रोड में स्थित केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का सरकारी आवास है। पटना प्रवास के दौरान मांझी यहाँ रहते हैं। बीती रात बारिश और आंधी के चलते मांझी के सरकारी आवास के बाहर मुख्य द्वार पर बड़ा सा पेड़ गिर गया। जिसके चलते मुख्य द्वार पर आवागमन बाधित हो गया। यह पेड़ उनके सुरक्षाकर्मी के कमरे के ऊपर गिरा और वह कमरा पूरी तरह से नष्ट हो गया लेकिन सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पेड़ गिरने के चलते पूरे परिसर में बिजली करंट दौड़ गई। आनन-फानन में बिजली कनेक्शन काटा गया।
केयरटेकर महेंद्र सदा ने बताया कि तीज आंधी और बारिश के कारण से आवास के बहार का बहुत पुराना पेड़ आधी रात को गिरा गया, सुरक्षाकर्मी का कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। और पूरे आवास में करेंट दौड़ गया, जिसके बाद हम लोगों ने ऐतिहात के तौर पर बिजली कटवा कर नगर निगम और वन विभाग सूचित कर दिया गया है।’ वन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल आवागमन को बहाल कर दिया गया है।”